रविवार, 24 जुलाई 2011

hindi dukhi?

$$$$$$$हिंदी दुखी?$$$$$$$$$
हिंदी अपने देश मेही हो रही है परेशान ?
कागजों में राष्ट्र भाषा ,
हकीकत में राजनीति की दुकान  ?
देश के बच्चों को लगे 
हिंदी की फीकी दुकान?
  देश में ९५ %लोग बोले समझें ,
फिर भी सत्ता की,
अंग्रेजी की बन रही मचान ?
साल में एक दिन १४सितम्बर को? 
हिंदी दिवश मनाते,
वोभी कई जगह अंग्रेजी के वेनर तले ?
हिंदी भाषी ही हिंदी के बने दुश्मन महान?
सारा विश्व  हिंदी की कद्र कर रहा,
हम हिंदी  को हेय  समझ?
गली गली मोहल्ले मोहल्ले ,
बनाते जारहे अंग्रेजी के निशान
हिंदी सशक्त इत नी फिर भी,
सत्ता के दलाल,
अंग्रेजी को ही रहे  पहचान ? 
अनेक देशों में हिंदी पढ़ी जा रही ,
निर्मोही हिंदी की निराली हो रही शान