सोमवार, 4 जुलाई 2011

rastra pida?

|||||||||||राष्ट्र  पीड़ा ?|||||||||||
 सूनी सूनीहैं धूमिल जीवन की चोपलें? 
,सूना सूनाहै दिल का कोना कोना?
वर्ग संघर्ष से जकड़ा पल पल , 
  लगता घिनोना -,घिनोना  ?
घ्रणानित स्वार्थ में,
लिप्त राष्ट्र - नायक ?
कहते देश का, कुछ भी हो जाये,
जो होना होना होना है? रुपिया पैसा ?,
सार्वभोमिकता ?सम्पदा का,
अंग बन गया?फल रहा ,फैल गया ?
ऐश का विछोअना?  बिछोअना है?
लूट ,खसोट ,भ्रष्टाचार की ,
अनुपम परम्पराये डालें नेता?
मुर्दों का देश जनतंत्र ,
जनता की बेबसी  पे रोना रोना  ?
इन्सान  का मूल्य टके सा लगता यहाँ?
छादित ,प्रजा तन्त्र ,
भोतिक सुखों से लबरेज कहता ,
प्रजातंत्र बन गया बोना -बोना  है?
निर्मोही नेता इतने बेशर्म होगये?
कहते भ्रष्टाचार तो हम करेंगे करेंगें?
हो जायेजो  होना होना है?
हम ही कानून ,हम ही सत्ता ?
देश तो हमारे आगे बोना बोना है?
जिस डाल पे हम बेठे हैं?
किउ काटेंगे भला?
जनता, सत्ता तो, 
हमारे हाथ की, खिलौना है ?
      
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें