शुक्रवार, 24 जून 2011

abla nari?

                    अबला नारी?
             >>>>>>>>>>>>>>>
नारी ही नारी की दुश्मन ,कहते अबला है  नारी?
नारी सबला  की भूमिका में,कहाँ है  अबला नारी ?
नारी ही खलनायक बन, कन्या भूर्ण हत्या कराए
कहाँ है कमजोर नारी?  नारी ही नारी की दुश्मन बनी है?
लिए फिरती स्वार्थ  अहंम की खुमारी ?
नारी संघर्ष  करे तो केसे? जब हाथ धोके पीछे  पड़ी है नारी?
सास ,ननद ,जेठानी,भाभी ही खाने को पीछे पड़ी रहें?
ये ना सोचें वो भी तो है एक नारी?
हत्यारों  के बीच अकेली होती?नारी?
मायका पक्ष  कमजोर ? सोचता नही? 
उनकी लापरवाही से फ़िज़ूल  में मारी जाएगी  नारी?
वो उसकी अपनी कन्या है ,बेचारी असहाय किससे गुहार करे? 
एक बार लगी कन्या ठिकाने ,पीठ पीछे मुड़कर नही  देखता ??
मायका पक्ष कमजोर है पड़ता?,कहता लडकी की, किस्मत है हमारी?
भाग्य में उसके लिखा हुआ जो , ?वही होगा ?
हार जाती कन्या? हत्यारी सास पिपासु से?
मारी जाती नाना पापा चारियों  दुआर ?
स्वार्थी लोभी कितनी ही झूठी कहानियाँ गढ़ते?
कहीं डिलेवरी पीरियड  में ,कहीं आग  में जला मारते?
पुलिस पहले तो?एफ  आई आर दर्ज नही करती?खा पी के  डराए kmjorooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें